बेगूसराय: बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग का हथि’यार के साथ पोज देते फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी मंझौल के निर्देश पर छौड़ाही पुलिस ने नाबालिग छात्र की पहचान की और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, रविवार-सोमवार की रात्रि से एक नाबालिग की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। वायरल हो रही कई तस्वीरों में नाबालिग छात्र के हाथ में देसी कट्टा है और वह अलग-अलग पोज दे रहा है। फोटो एक अर्द्धनिर्मित घर में खींची गई है। इसमें अभी प्लास्टर भी नहीं हुआ है। नाबालिग कभी कंधे पर, तो कभी आसमान की ओर पिस्तौ’ल उठाए दिख रहा है। वहीं, छह से सात नाबालिग एवं युवक भी पिस्तौ’ल के साथ फोटो खिंचवाने को व्याकुल दिख रहे हैं।
मामला सामने आने के बाद मंझौल डीएसपी सत्येंद्र सिंह के निर्देश पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोटो सत्यापन के बाद छापेमारी शुरू की। ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के धन्नू टोल गांव में भगवान लाल महतो के घर से नाबालिग को गिर’फ्तार कर लिया। हालांकि, तलाशी के दौरान फोटो में दिख रहा पिस्तौ’ल पुलिस को नहीं मिला।
छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है। परीक्षा देने के लिए उसने बेगूसराय शहर में किराए पर एक कमरा लिया था। वहीं पर मकान मालिक एवं उसके साथ रह रहे अन्य किशोरों ने पिस्तौ’ल लाकर फोटो खिंचवाई थी। फिर इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फोटो में दिख रहे एवं नाबालिग द्वारा बताए गए नाम के संबंध में छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Be First to Comment