पटना: बिहार में सियासत में जारी उठापठक और महागठबंधन में मची खींचतान के बीच 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन का महाजुटान है। जिसका पोस्टर भी सामने आ गया है। महागठबंधन की महारैली की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। और ‘चलों चले पूर्णिया’ आह्वान किया जा रहा है। लेकिन अभी तक महारैली का नाम सामने नहीं है जिस पर बीजेपी ने चुटकी ली है।
बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आंनद ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा की देखादेखी पूर्णिया में महागठबंधन की होनेवाली महारैली का नाम विवाद के कारण तय नहीं हो सका। प्रारंभ से ही जदयू, कांग्रेस, वामपंथी सभी ‘तेजस्वी भव: बिहार’ के पोस्टर तले नतमस्तक हैं।अब रैली के पोस्टर से खड़गे को छोड़िए सोनिया-राहुल-प्रियंका यानि कांग्रेस पूरा गायब है।
महागठबंधन में दरार!
महागठबंधन की महारैली के पोस्टर पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। और महागठबंधन में फूट की बात कही जा रही है। क्योंकि पूर्णिया में जगह-जगह महागठबंधन की प्रस्तावित रैली के पोस्टर लगाए गए हैं। उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर गायब है। पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स में कांग्रेस से सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को ही जगह दी गई है। वहीं महारैली का कोई नाम भी निर्धारित नहीं किया गया है। इसी पर बीजेपी ने तंज कसा है। और पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन रैली को बीजेपी की देखादेखी करार दिया है।
25 फरवरी को पटना में शाह, पूर्णिया में नीतीश
आपको बता दें 25 फरवरी को पटना में अमित शाह की विशाल रैली होनी है। जिसकी तैयारियों जोरों पर हैं।..लेकिन वहीं दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि जहां-जहां बीजेरी की रैली होगी। वहीं महागठबंधन की रैली भी होगी।
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 तारीख को बिहार महागठबंधन के सातों दलों के दिग्गज नेता जुटेंगे। भाजपा तथा उसके सहयोगी दल के सांसदों द्वारा बिहार के हित पर चुप्पी साधने, धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करने वाली ताकतों पर उन्मादी, जुमलाबाज और संविधान विरोधी कार्य करने वाली शक्तियों के हमले के खिलाफ महागठबंधन के शीर्ष नेताओं रैली करने का फैसला किया है।
Be First to Comment