मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार आगामी 27 फरवरी को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे। उक्त निर्णय श्री कुमार ने गुरुवार को अपने पैतृक निवास मधुबन में संपन्न हुए समर्थकों की अहम बैठक में लिया। बैठक की अध्यक्षता टीम अजीत कुमार के अध्यक्ष मुखिया इंद्रमोहन झा तथा संचालन टीम के संयोजक मोहम्मद शमीम किया।इस मौके पर हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों ने पूर्व मंत्री अजीत कुमार से वर्तमान परिवेश में किसी राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया। समर्थकों ने उन्हें दल का चयन करने के लिए भी अधिकृत किया। घंटों चर्चा के उपरांत उपस्थित लोगों ने भाजपा की नीति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया ।
बैठक में आगामी 27 फरवरी को शहर के चांदनी चौक, बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज के मैदान में मिलन समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। मिलन समारोह की सफलता के लिए मुखिया इंद्रमोहन झा के नेतृत्व में 25 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया।
तैयारी समिति में मोहम्मद शमीम, अशोक पासवान, शंभू नाथ चौबे, विनय ठाकुर , पूर्व मुखिया शशि रंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुनील शर्मा, रमेश शर्मा, कमलेश कांत गिरी, बिट्टू गुप्ता, नागेंद्र पंडित, मंकु पाठक, सुमन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, उपेंद्र शाह, रंजीत चौधरी, पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान,अजय चौधरी, साकेत रमन पांडे, विजय राम, मुरारी झा, संजय ठाकुर, पप्पू सिंह, निखिल कुमार आदि प्रमुख लोग को शामिल किया गया हैं।
इस अवसर पर बैठक को जिला परिषद सदस्य आभा ठाकुर, विपिन शाही, जितेश कुमार उर्फ राजा बाबू, कामेशवर शुक्ला ,सरोज चौधरी, सरोज कुमार सिंह,रंधिर कुमार सिंह, विजय सिंह, रोहित कुमार चुन्नू, सोनू कुमार, चंदेश्वर ओझा लोगों ने सम्बोधित किया।
Be First to Comment