Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में नाले में मत डालें कूड़ा-कचरा, पकड़े गए तो मिलेगी यह सजा

मुजफ्फरपुर: शहर के खुले नालों में कचरा डाला जा रहा है। नतीजतन नाला जाम होने से जलजमाव व अन्य परेशानी उत्पन्न हो रही है। रामदयालुनगर में खुले नाले से लेकर जोगिया मठ होकर गुजरने वाले आउटर नाले तक कमोबेश एक जैसी ही स्थिति है। विशेषकर फल-सब्जी, फुटपाथी मार्केट और व्यावसायिक इलाके में समस्या अधिक है।

जहां मर्जी फेंक दिया कूड़ा, चाहत स्वच्छ व स्वस्थ शहर की - Throwing garbage  here and there and wanting to clean the city

रामदयालुनगर में आरडीएस कॉलेज के बाहर सड़क किनारे खुला नाला है। इस जगह सब्जी मार्केट के साथ चाय-नाश्ता व अन्य फुटपाथी दुकानें हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानों में जमा होने वाली गंदगी के अलावा फल-सब्जी के कचरे को नाला में डाल दिया जाता है।

इस कारण नाला जाम हो जाता है। मना करने पर सब्जी विक्रेता या अन्य दुकानदार भड़क जाते हैं। इसपर नगर आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि नालों में कचरा डालते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इसको लेकर सिटी मैनेजर व अन्य अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे नाला आदि पर दुकान लगाने वालों के साथ ही अन्य को भी नाला में गंदगी नहीं डालने की हिदायत दी गई है। सबको दुकान में डस्टबिन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *