मधेपुरा: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में भारत फाइनेंस इंफ्लुजन लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट के साथ 4 लु’टरों ने लू’टपाट कि घ’टना को अंजाम दिया. अपरा’धियों ने 1 लाख 10 हजार रुपए, 1 टेबलेट, मोबाइल और अन्य सामग्री लेकर भागने लगे. वहीं राहगीरों ने घ’टना होते देख एक लु’टेरे को हथि’यार के साथ पकड़ कर मुरलीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दें, मधेपुरा-पूर्णिया की सीमा पर मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के टपड़ा टोला के पास दो बाइक पर सवार चार अपरा’धियों ने लू’टपाट की घ’टना को अंजाम दिया. घट’ना के बाबत जानकारी देते हुए भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के कलेक्शन स्टाफ के रूप में कार्यरत छोटू कुमार ने बताया कि अपने चार अन्य कर्मियों के साथ पूर्णिया जिले के जानकीनगर प्रखंड रामपुर तिलक में मीटिंग एवं कलेक्शन करके मुरलीगंज की ओर लौट रहे थे.
इसी क्रम में जानकीनगर थाने को फोन कर सुरक्षा प्रदान करने को कहा तो उन लोगों ने मुरलीगंज के टपरा टोला तक छोड़ दिया और कहा कि यहीं तक हमारी सीमा रेखा है. जैसे ही ये लोग थोड़ा ही आगे बढ़े थे कि पीछे से एक अपाचे और एक अन्य बाईक पर सवार चार की संख्या में अप’राधियों ने ओवरटेक कर रोक मा’रपीट करते हुए बाईक की डिक्की तोड़ डाला और उसमें रखे लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए, टेबलेट एवं अन्य सामग्री मोबाइल लेकर भागने लगा।
पी’ड़ित के पीछे उनके दो सहयोगी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे उन लोगों से भी लू’टपाट करने की कोशिश की लेकिन सामने से आ रहे राहगीरों ने जब घ’टना के बारे में पूछा और बताने पर उन लोगों ने अपने गांव की तरफ फोन किया और ग्रामीणों ने इन लुटेरों को घेरने का प्रयास किया. जिसमें एक लुटे’रे को मोटरसाइकिल, हथि’यार के साथ ग्रामीणों ने धर दबोचा और मुरलीगंज पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर लु’टेरे ने अपना नाम मनोज साह, पिता- बृज बिहारी साह, घर- जानकीनगर वार्ड नंबर 11 बताया. उसके पास से टेबलेट मोबाइल बरा’मद किया गया. वह इस मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल अन्य अपरा’धियों की गिर’फ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी।

Be First to Comment