Press "Enter" to skip to content

बिहार: अवै’ध हथि’यार लेकर युवक को घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिर’फ्तार कर भेजा जेल

मधेपुरा: मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां भर्राही ओपी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपरा’धियों को गिर’फ्तार किया है। अपरा’धियों के पास से एक देसी पि’स्टल, गो’ली, बाईक और फाइटर पंच के साथ गिर’फ्तार किया है।

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार - Youth arrested with country made pistol  and fifteen live cartridges in Dhansoi

इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि भर्राही ओपी अंतर्गत 29 जनवरी की संध्या में भर्राही ओपी अध्यक्ष रमेश राम के नेतृत्व में अप’राध के रोकथाम हेतु रैंडम वाहन चेकिंग के कर रहे थे. जिस दौरान चौड़ा मोड़, हनुमान मंदिर के पास सिंघेश्वर, भर्राही, बेलारी, शंकरपुर सीमा क्षेत्र में रोड क्रा’ईम करने वाले गि’रोह के सिंहेश्वर, पटोरी निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र ओम प्रकाश उर्फ अमित कुमार और संजय यादव के पुत्र निक्कू कुमार को अपाची बाईक के साथ गिर’फ्तार कर लिया।

इसी क्रम में तलाशी लेने के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्तौ’ल, दो जिंदा का’रतूस, 2 एंड्राइड मोबाइल और एक फाइटर पंच बरा’मद किया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के आपरा’धिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है, साथ ही इनके सहयोगियों का भी पता लगाया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *