पटना: एसपी वर्मा राेड में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में लिफ्ट के लिए मिट्टी खाेदने के दाैरान मलबा गि’रने से तीन मजदूर द’ब गए। उनमें से एक की ‘माै’त हाे गई, जबकि दाे घा’यल हाे गए। मृ’तक 35 साल वर्षीय सुरजीत दास बेहरामा का रहने वाला था। घा’यल सगुनी और कट्टा काे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। ये दाेनाें भी बेहरामा गांव के ही निवासी हैं। दाेनाें घा’यलाें की हालत खतरे से बाहर है।सूचना मिलने के बाद विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार और काेतवाली थानेदार संजीत कुमार वहां पहुंचे और मामले की छानबीन करने के बाद श’व काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरजीत काे चार बेटी और दाे बेटे हैं। स्थानीय लाेगाें और मजदूराें ने बताया कि दिसंबर से अपार्टमेंट का काम चल रहा है।
न ठेकेदार था और न ही बिल्डर
मजदूराें और आसपास के लाेगाें ने कहा कि इस घट’ना में बिल्डर और ठेकेदार की लाप’रवाही है। घट’ना के वक्त न ठेकेदार थे और न ही बिल्डर। ठेकेदार ने यह भी नहीं कहा कि कितनी मिट्टी लिफ्ट के लिए खाेदनी है। जहां लिफ्ट के लिए मिट्टी खाेदी जा रही थी उसी से सटे पुराने मकान की दीवार का हिस्सा था। मिट्टी खाेदने से निचला हिस्सा खाली हाे गया और वही गिर गई जिसमें तीनाें मजदूर दब गए। थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि परिजनाें काे सूचना दी गई है। अभी काेई लिखित आवेदन नहीं आया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई हाेगी।
3 फीट मिट्टी खुदाई हुई थी, ऊपर से गिर गया मलबा
चश्मदीद और वहां काम कर रहे मजदूर बेहरामा के रमेश दास ने बताया कि पांच मजदूर काम कर रहे थे। सुरजीत, सगुनी और कट्टा लिफ्ट के लिए कुदाल से मिट्टी काट रहे थे। तीन फीट जमीन की खुदाई हुई थी। इसी दौरान करीब 3.30 बजे अचानक मलबा गिर गया। सुरजीत, सगुनी और कट्टा उसमें दब गए। हम दाे मजदूर वहां पहुंचे ताे सगुनी और कट्टा काे खींचकर बाहर निकाल दिए।
सुरजीत का सिर अंदर था और वह करीब 5 फीट अंदर चला गया। सबाें ने मिलकर मिट्टी हटानी शुरू की। पहले उसका सिर दिखाई दिया। फिर जमीन खाेदी ताे हाथ मिला। उसके बाद खींचकर बाहर निकाला। उसकी सांस बंद हाे हाे चुकी थी। नाक से खू’न गिर रहा था।
Be First to Comment