मधेपुरा: बिहार में बेखौफ अप’राधी वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। घटना मधेपुरा से सामने आई है, जहां बद’माशों ने एक युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी है। घट’ना को अंजाम देने के बाद अप’राधी मौके से फरार हो गए। मृ’तक शख्स अपने ससुराल जा रहा था इसी दौरान ब’दमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फाय’रिंग शुरू कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। घ’टना पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह की है।
मृ’तक की पहचान पुरैनी प्रखंड के सपरदह गांव निवासी मो याकूब के 45 वर्षीय बेटे मो. मनौवर आलम के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि मनौवर आलम शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल चंदा जाने के लिए घर से निकला था। इसी बीच तेरासी गांव में पहले से घात लगाए अपरा’धियों ने उसपर फाय’रिंग शुरू कर दी। गो’ली लगने से मनौवर आलम की मौके पर ही मौ’त हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घ’टना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद मृ’तक के परिवार में कोह’राम मच गया।
वही घ’टनास्थल पर पहुंची पुरैनी थाने की पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृ’तक को पांच गो’लियां लगी हैं। घट’ना के बाद से इलाके के लोगों में दह’शत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने ह’त्याकांड में शामिल अपरा’धियों को जल्द ही गि’रफ्तार कर लिए जाने का दावा किया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। उधर, घट’ना के बाद मृ’तक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Be First to Comment