Press "Enter" to skip to content

साहिबगंज से मनिहारी जा रही जहाज दुर्घट’नाग्रस्त: 6 ट्रक डू’बे, 2 लोग ला’पता

कटिहार:  बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गंगा पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी डीबीएल की मालवाहक जहाज आज अहले सुबह गंगा नदी में पलट गई है। इस घ’टना में फिलहाल 6 ट्रक समेत  2 लोग ला’पता बताए जा रहे हैं।

Jharkhand News: साहिबगंज से मनिहारी जा रहा मालवाहक जहाज गंगा में डगमगाया,  पांच ट्रक डूबे, ड्राइवर-खलासी लापता - Jharkhand News: Truck Loaded Ship  Drowned In Ganga Between ...

बताया जा रहा है कि,साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की मालवाहक जहाज गंगा किनारे संतुलन खो दी। इस घ’टना के दौरान जहाज पर सीमेंट लोड था और यह बिहार के मनिहारी जा रहा था। इसी दौरान यह घट’ना हुई है। फिलहाल इस घ’टना में दो लोग से ला’पता होने कि सुचना मिली है। इसके साथ ही इस जहाज पर सवार 6 ट्रक के भी डूबने कि सुचना मिल रही है।

इधर, इस घ’टना के बाद लाप’ता ड्राइवर की खोजबीन जारी है। कंस्ट्रक्शन मैनेजर भानु ने कहा कि सुबह ठंड अधिक होने के कारण कोहरा अधिक था इसी वजह से यह घ’टना हुई है। अभी भी कोहरा होने कि वजह से ही लाप’ता लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है। यह घट’ना सुबह 8 बजे की बतायी जा रही है।

गौरतलब हो कि, इससे पहले मार्च महीने में भी झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में डूबे 10 लोगों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। इस दौरान भी 6 ट्रक गंगा में डू’ब गई थी। इस दौरान जहाज के ब्रेक डाउन होने के कारण यह घ’टना घटित होने कि सुचना दी गई थी।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *