Press "Enter" to skip to content

बिहार: फां’सी के फं’दे से लटका मिला नवविवाहिता का श’व, इलाके में फैली सन’सनी

कटिहार: बिहार के कटिहार में शादी के बाद ससुराल पहुंची एक दुल्हन फां’सी के फं’दे से ल’टक गई. इस घ’टना की सूचना जब लड़की के परिवार वालों को लगी तो दूल्हन के पिता ससुराल पहुंचे और फं’दे से लटकी अपनी बेटी को फं’दे से उतारा, अब वह पिता अपनी बेबसी को लेकर आंसू बहा रहा है।

क्यों हार मान रहे बिहारी: कटिहार में फांसी के फंदे पर झूला कंपाउंडर, जमुई  में युवक ने की सुसाइड की कोशिश - Why Bihari giving up: Compounder hanging  on the noose in

बता दें कि 25 नवम्बर को निशा का विवाह राजकिशोर के साथ संपन्न हुआ था. इसके बाद लड़की अपने ससुराल चली गई और अब उसके मौ’त की खबर आई, जिसको सुनते ही पूरे इलाके में सन’सनी फैल गई. दरअसल लोग इसे दहेज में की गई ह’त्या का मामला बता रहे हैं. घट’ना प्राणपुर थाना क्षेत्र के धनपाड़ा गांव की है.

26 नवंबर को निशा विवाह कर आयी थी अपने ससुराल
शादी 25 नवंबर को संपन्न हुई और निशा 26 नवंबर को अपने ससुराल चली आई. इसके बाद उसका फां’सी के फं’दे से ल’टके होने की सूचना आई. मृ’तका के पिता ने बताया कि बस दहेज में कुछ बकाया रह गया था, जिसके बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रता’ड़ित करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी 
प्राणपुर थाना क्षेत्र के धनपाड़ा गांव में नवविवाहिता निशा ने शादी के दो दिन बाद ही ससुराल में अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी. घट’ना कि सूचना मिलने के बाद बाद लड़की के पिता ससुराल पहुंचे और बेटी को सुहाग की सेज पर साड़ी के फं’दे से लटकाता देख रहे थे, फिर उन्होंने फं’दो को काटकर श’व को नीचे उतारा.

वहीं घट’ना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. मामला ह’त्या से जुड़ा है या आत्मह’त्या से यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं घट’ना के पीछे क्या कारण है इसको लेकर पुलिस का अनुसंधान जारी है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *