बिहार में अपरा’ध का सिलसिला काम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आए दिन कहीं न कहीं अपराधी अपने काले मंसूबों को अंजाम ने देते हैं। इसी कड़ी में अब एक मामला बिहार के सीतामढ़ी से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। यहां एक युवक का अर्धन’ग्न श’व मिला है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी में सड़क किनारे एक गड्ढे से अर्धन’ग्न युवक का श’व मिला है जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। यह घ’टना सोनबरसा थाना चित्र के सोनबरसा मलंगवा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। जिसके बाद इस बात की सुचना पुलिस को दे दी गई। वहीं, मौके पर पहुंच पुलिस बल द्वारा श’व को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि, अभी तक इस अर्धन’ग्न अवस्था में मिले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि, लोगों द्वारा यह अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि युवक पड़ोसी देश नेपाल का हो सकता है और इसकी ह’त्या की गई हो। लेकिन, जबतक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाती है तबतक कुछ भी कहना उचित नहीं है।
बताया जा रहा है कि, आज सुबह जैसे ही लोग सड़क किनारे से गुजर रहे थे तभी लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े अर्धन’ग्न युवक के श’व पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घ’टनास्थल पर इकट्ठा हो गई।

Be First to Comment