मधेपुरा में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी है। वहीं, आरो’पी पति इस घ’टना के बाद मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आ’रोपी पति अपनी पत्नी को मायके से विदाई कराकर ले जा रहा था और अपने गांव, जिरवा-बिरैली के पास इस घट’ना को अंजाम दिया।
इस घट’ना को लेकर बताया जा रहा है कि, शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरकाही निवासी अरुण यादव की 30 वर्षीय पुत्री डेजी कुमारी की शादी मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के नौलखिया निवासी डोमी कुमार उर्फ अविनाश कुमार के साथ वर्ष 2011 में हुई थी। शादी के बाद इन दोनों को दो संतान भी हुए। इसके बाद अब वापस से पत्नी डेजी गर्भवती थी।
इधर, इस घट’ना को लेकर मृ’तका के पिता अरुण यादव ने बताया कि बीते रात उनका दामाद डोमी कुमार उर्फ अविनाश के साथ बेटी डेजी कुमारी और साथ में नतनी को अपने घर नौलखिया, मधेपुरा ले जा रहे थे। करीब आधा घंटा बाद उन्होंने सलामती पूछने को लेकर दमाद को फ़ोन किया तो दामाद ने फोन पर बात करने के वजाय डेजी को फोन थमा दिया।
जिसके बाद डेज़ी ने उन्हें बताया कि रास्ते में उसके साथ गाली- गलौज व मार’पीट की जा रही है। आप बच्चे को ले जाइए। यह सुनकर मृ’तका के पिता और परिवार के लोग उन्हें देखने के लिए निकले, लेकिन उनके आने से पहले जीरवा- बिरैली के बीच गो’ली मा’रकर उनकी बेटी कि ह’त्या कर दी गई थी। । महिला को पति ने तीन गो’ली मा’र दी।
घट’ना के संबंध में बताया जा रहा है मृ’तका डेजी अब भी आठ माह की गर्भवती थी। जहां युवक के अवैध संबंध के कारण अक्सर पति-पत्नी में लड़ा’ई होती थी। इसी कारण पति ने पत्नी की ह’त्या कर दी। वहीं इस मामले में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ह’त्यारे की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस लगातार छा’पेमारी कर रही है। उन्होंने ह’त्या की वजह अवैध संबंध बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Be First to Comment