Press "Enter" to skip to content

आरा के बड़े ज्वेलर कारोबारी हरिजी गुप्ता का मिला श’व, तीन दिनों से थे लाप’ता

बिहार के भोजपुर जिले के आरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ दिन पहले अपहृ’त एक बड़े आभूषण व्‍यवसायी डा. हरिजी गुप्‍ता की ह’त्या कर दी गई है। वहीं,उनके अप’हरण में उपयोग की गई कार को पुलिस ने बक्‍सर से बरा’मद कर लिया है। जानकारी हो कि, उनका अपह’रण भोजपुर जिले के मुख्‍यालय आरा शहर से हुआ था। बताया जाता है कि मृ’तक के बेटों की पटना और आरा में पांच बड़ी आभूषण दुकानें हैं।

आरा से पटना तक मचा हड़कंप, दोनों जिलों में 5 ज्वेलरी शॉप, कई मार्केट  कांप्लेक्स भी | There was a stir from Ara to Patna, 5 jewelery shops in  both the districts,

मिली जानकारी के अनुसार, डा. हरिजी गुप्‍ता का श’व शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन स्थित रानीसागर-कनैली गांव के समीप मिला है। पुल के नीचे पत्थर से ढककर श’व को छिपाया गया था। इधर, श’व मिलने के बाद शाहाबाद डीआइजी क्षत्रनील सिंह भी आरा पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस द्वारा लगातार अपरा’धियों को पकड़ने के लिए चौतरफा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस टीम द्वारा बिहिया, शाहपुर और बक्सर से लेकर यूपी तक घेराबंदी की गई। इसके साथ ही मुख्य आरो’पित किराएदार अमर के करीबी नामजद दोस्त रितेश कुमार के अलावा चितरंजन को धर दबो’चा गया, जिससे लगातार पूछताछ कर क्लू लेने का प्रयास किया जा रहा था। पकड़े गए लोगों में एक आरा के रौजा और दूसरा बक्सर क्षेत्र का निवासी है। इसके अलावा नामजद आराे’पितों के परिवार से जुड़े 10 महिला -पुरुष सदस्यों को भी हिरासत में लेकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, कांड में प्रयुक्त एक्सयूवी कार के बक्सर रेलवे स्टेशन रोड स्थित स्टैंड से बरामद किया गया है।

गौरतलब हो कि, कुछ समय व्यवसायी का बाइपास, बलुआही स्थित मार्केट के दो किरायेदार अमर कुमार व नाजो खातून से विवाद हुआ था। इसमें एक किरायेदार अभी उनके मार्केट में ही रहता है। इसके अलावा महिला किरायेदार नाजाे खातून को हरिजी गुप्ता ने हटा दिया था। वह मार्केट के नजदीक ही रहती है। ऐसे में पुलिस इन सभी एंगल से जांच कर रही है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *