जिले के जमालपुर में 15 अप्रैल को शुरू हुआ COVID-19 के कहर के दूसरे अध्याय के शुरू हुए 11 दिन बीत जाने के के बाद भी मरीजों के बढ़ने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. दरअसल मुंगेर में कोरोना रिटर्न की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज से लौटे 60 वर्षीय बुजुर्ग से पनपे चेन में लगातार वृद्धि होती ही जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की कुल संख्या 68 पहुंच चुकी है और इनमें 56 अभी भी एक्टिव हैं.
जिला प्रशासन को करनी पड़ रही मशक्कत
कोरोना वायरस के संक्रमण के इस चेन को जहां मुंगेर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ प्रशासन जहां जिले के अन्य भागों में विराम लगाने में सफल रहा. वहीं, जमालपुर में संक्रमण के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ रही है. जिले में अब तक लगभग 1400 लोगों की स्क्रीनिंग करवाकर कोरोना जांच करवा ली गई है और अब भी 100 से अधिक जांच रिर्पोट का इंतजार है.
संक्रमण की चेन तोड़ने में प्रशासन असफल
मुंगेर में जमालपुर के सदर बाजार में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे बुजुर्ग की जांच रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना पॉजिटिव के मिलने का सिलसिला जो शुरू हुआ अब तक उस पर विराम नहीं लगा. जिला प्रशासन लगातार उसके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कर लगातार जांच करवा रही है पर चेन को तोड़ने में सफलता अभी तक नहीं मिली.
11 लोग स्वस्थ होकर वापस लौटे
जिले में अबतक एक्टिव मरीजों की संख्या 56 है. जिसमें इस संक्रमित वृद्ध के परिवार के 9 सदस्य सहित आसपास के चार वार्ड के 61 लोग शामिल हैं. बता दें कि जिले में 68 लोगों में अबतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इनमें 11 लोग इलाज के बाद स्वास्थ्य होकर वापस अपने-अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 200 से अधिक संदिग्ध लोगों को जिले में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर और क्वारेंटीन कैंप में रखा गया है.
NMCH में चल रहा 11 मरीजों का इलाज
27 पॉजिटिव मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच भेज दिया गया है. जबकि 34 पॉजिटिव मरीजों को जमालपुर के रेलवे हॉस्पीटल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं 100 से अधिक संदिग्ध मरीजों का जांच रिर्पोट आनी अभी बाकी है.
तीन किमी का क्षेत्र किया गया सील
जमालपुर में कोरोना के कई मामले लगातार सामने आने के बाद नगर परिषद के सदर बाजार सहित उसके आसपास के तीन किलो मीटर क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया. साथ ही जिला के वार्ड संख्या 18, 19. 20, 21 और 23 में शिविर लगा 60 साल के ऊपरवालों का सैम्पल एकत्रित किया जा रहा है.
जिले में अबतक संक्रमित मरीजों का ग्राफ
—————————————————–
22 मार्च को चुरंबा निवासी युवक की मौत के बाद संक्रमित मरीज
दिनांक संक्रमित मरीज
24 मार्च 2020 क़तर से लौटे युवक के परिवार की एक महिला और एक बच्चा
27 मार्च 2020 नेशनल हॉस्पीटल के एक एंबुलेंस ड्राइवर सहित तीन स्टॉफ
7 अप्रैल 2020 कतर से लौटे मृत युवक के परिजन सहित नेशनल हॉस्पीटल के चारों स्टाफ स्वास्थ्य होकर घर पहुंचे
8 अप्रैल 2020 मुंगेर जिला हुआ पहले अध्याय के चेन संक्रमण से मुक्त
जमालपुर निवासी मरकज से लौटे बुजुर्ग द्वारा संक्रमण
15 अप्रैल 2020 जमालपुर के सदर बाजार निवासी निजामुद्दीन मरकज से लौट एक 60 वर्षीय वृद्ध संक्रमित मरीज
16 अप्रैल 2020 वृद्ध के परिवार के ही अन्य 9 लोग पाए गए पॉजिटिव
18 अप्रैल 2020 एक समाजसेवी, एक दूध विक्रेता तथा एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव
20 अप्रैल 2020 4 महिला तथा 3 पुरुष पाए गए पॉजिटिव
23 अप्रैल 2020 3 महिला तथा 1 पुरुष का रिर्पोट पाया गया पॉजिटिव
24 अप्रैल 2020 16 महिला तथा 14 पुरुष पाए गए कोरोना संक्रमित
24 अप्रैल 2020 पटना में इलाज के दौरान मुंगेर के 2 नंबर गुमटी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव
25 अप्रैल 2020 3 महिला कोरोना पॉजिटिव
26 अप्रैल 2020 पटना एनएमसीएच में भर्ती 5 पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
Source: News18
Be First to Comment