मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कम बारिश के कारण जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं।
सीएम नीतीश ने कहा कि हर जिले के प्रखंड, पंचायत, गांव और टोला स्तर पर फसल नुकसान के आकलन कराए गए हैं, इसके अनुसार प्रभावितों सहायता उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य में कम और अनियमित वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि अक्टूबर माह में अधिक बारिश के कारण फसल क्षति की जानकारी मिली है, ऐसे किसानों का भी आकलन करा कर, उन्हें सहायता दें। जिन किसानों का डीजल अनुदान बकाया है, उन्हें भी इसका शीघ्र भुगतान करें।
Be First to Comment