मुजफ्फरपुर: प्रखंड की पीरापुर पंचायत के हरपुर मध्य विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। इसको लेकर गुरुवार को आ’गजनी कर सड़क जाम कर दिया गया। शिक्षकों को कमरे में बंदकर बं’धक भी बना लिया।
सूचना पर मुखिया व पियर थानाध्यक्ष पहुंचे और छात्रों व अभिभावकों से वार्ता की। सभी को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। मुखिया गुड्डू कुमार ने बताया कि विद्यालय में अनियमितता को लेकर लोग आक्रोशित हैं।
बताया गया कि गुरुवार को स्कूल खुलने के कुछ देर बाद ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूल से छुट्टी दे दी गई। इसपर बच्चे और उनके अभिवावक नाराज हो गए। वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर कार्यालय में बैठे शिक्षकों को दरवाजा बंदकर बंधक बना लिया। इसके बाद बच्चे सड़क पर बैठ गए। पियर थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता और मुखिया की पहल पर एक घंटे बाद सड़क से जाम हटा।
इधर, बीईओ रीता कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जनप्रतिनिधियों व पुलिस को भेजकर लोगों को शांत कराया गया है। अगले सप्ताह स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक बुलायी गई है। इसमें सभी शिकायतों पर सुनवाई होगी।
Be First to Comment