बिहार के नालंदा जिले में एक किशोरी ने बद’माशों की ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर आत्मह’त्या कर ली। बद’माशों ने किशोरी की कुछ अ’श्लील तस्वीरें बना ली थी, जिसके बाद किशोरी को धम’की देकर पांच लाख रुपये मांगने लगे। साथ ही शादी करने का भी दबाव बनाने लगे। परिवार की बदनामी के डर से किशोरी ने ज’हर खाकर आत्मह’त्या कर ली।
रविवार की देर शाम किशोरी ने जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजन किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गएं, जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। देर रात किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला बिहार थाना क्षेत्र का है।
मृ’तक किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का दो ब’दमाश स्कूल से पीछा करते हुए कोचिंग तक जाते थे। बद’माशों के द्वारा बेटी की अश्ली’ल तस्वीर बना ली गई एवं 5 लाख की डिमांड की जाने लगी। बद’माश उनकी बेटी पर शादी का दबाव बनाता था। जब उनकी बेटी के द्वारा मना किया जाने लगा, बदमा’शों ने वीडियो वायरल करने और माता पिता को सारी बात बता देने की ध’मकी दी।
बद’माशों के द्वारा लगातार उनकी बेटी को टॉ’र्चर किया जा रहा था। मना करने पर बद’माशों ने घर में घुसकर मा’रपीट भी की। आ’हत होकर उनकी बेटी ने जहर खाकर आत्मह’त्या कर ली। किशोरी के पास से उसके माता-पिता को एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा है कि मेरी वजह से आप लोगों की काफी बदनामी हो रही है, इसलिए मैं आत्मह’त्या कर रही हूं। इसके लिए वह 2 लड़के ही दोषी हैं।
दरअसल, मनचलों ने दोस्ती के बहाने किशोरी की कुछ अ’श्लील फोटो और वीडियो बना लिया, जिसके बाद से किशोरी पर शादी का दबाव और नहीं तो पिंड छुड़ाने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड करने लगे। बद’माश पिछले 8 महीनों से किशोरी को परेशान कर रहे थे। किशोरी डर से घर वालों को कुछ नहीं बता रही थी, क्योंकि उसकी पढ़ाई बंद हो जाती। बद’माशों ने घर पर आकर किशोरी के माता-पिता के साथ मा’रपीट की और मोहल्ले में हंगा’मा किया, जिसके बाद किशोरी ने बद’नामी के डर से इतना बड़ा कदम उठाया।
इस संबंध में बिहार थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ब’दमाश किराए पर रहते थे। इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह किन कारणों से किशोरी को परेशान किया करता था। मृ’तका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने इन्हें दो युवकों को आत्मह’त्या के लिए दोषी ठहराया है।
Be First to Comment