बिहार के सारण जिले में अजब मामला सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में शिक्षक दिवस के दिन पब्लिक स्कूल का टीचर क’ट्टा लहराते हुए केक का’टते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सारण जिले के मांझी थाना पुलिस ने शिक्षक अफजल को हिरासत में ले लिया है। शिक्षक को हिरासत में लिए जाने के बाद थाना के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
मांझी क्षेत्र के माली टोला निवासी और स्थानीय पब्लिक स्कूल के संचालक अफजल शिक्षक दिवस के अवसर पर देसी क’ट्टा लहराकर केक का’टा रहे थे। तभी किसी ने मोबाइल से उनका वीडियो वायरल कर दिया।
इस अजीबोगरीब हरकत से नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शिक्षक समुदाय के सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार के लोग राज्य में शिक्षा व्यवस्था को गर्त में धकेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विद्यालय सील करने की हो रही मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मांझी थाना पुलिस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि करने के बाद शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस द्वारा अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस बीच मांझी के पूर्व जिला पार्षद अभिषेक कुमार उर्फ पंकज सिंह ने दोषी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने व विद्यालय को सील किये जाने की मांग की है।
Be First to Comment