गोपालगंज में अप’राधी बेलगाम हो गए हैं. बेखौ’फ अपरा’धियों ने सीएम नीतीश कुमार के जाने के कुछ ही घंटे के अंदर दवा व्यवसायी की सरेआम गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी. वा’रदात के बाद बाइक सवार अप’राधी हवाई फाय’रिंग करते हुए फरार हो गए.
घटना थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला की है. मृतक व्यवसायी का नाम इमरान अली है. जो थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला निवासी मेहंदी हसन का 24 वर्षीय पुत्र था. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.
बताया जाता है कि इमरान अली और अमरूद्दीन आलम दोनों रविवार की रात थावे स्टेशन रोड स्थित हाजी मेडिकल दवा दुकान को बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक किया और विदेशी टोला के पास रोकने की कोशिश की.
बाइक जब नहीं रुकी तो दवा व्यवसायी इमरान अली को अपराधियों ने करीब से गोली मार दी. घटना के चश्मदीद अमरूद्दीन आलम ने बताया कि अपराधी बाइक से थे. जब लोगों ने उनका पीछा शुरू किया तो हवाई फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद बाइक सवार अपराधियों का पीछा कर रहा है लोग वापस लौट आए।
हत्या के बाद काफी संख्या परिजन में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस देर से पहुंची जिससे लोगों में आक्रोश था. घटना की सूचना पाकर थावे थाना और नगर थाना की पुलिस पहुंच गई. स्थिति विस्फोटक देख सदर एसडीपीओ संजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए.
एसडीपीओ ने कहा कि घटना की वजह जमीन की खरीद बिक्री की बात सामने आई है. हत्या करने वाले मृतक के करीबी हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक किसी भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही करने का आश्वासन दिया है.
मालूम हो कि रविवार को ही गोपालगंज जिला में सीएम नीतीश कुमार का प्रोग्राम था. वो बिहार सरकार के कई मंत्रियों के साथ पूर्व मंत्री और विधायक सुभाष सिंह के श्राद्ध में शामिल होने गोपालगंज पहुंचे थे, जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Be First to Comment