सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग घरों में में अज्ञात चो’रों ने ज्वेलरी और नगदी समेत करीब चार लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली है। इस घट’ना में पी’ड़ित मकान मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
पहली घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव की है जहां धनौती गांव निवासी अरविंद सिंह के मकान के कमरे में अज्ञात शातिर चोरों ने गुरुवार की देर रात छत के रास्ते आंगन में उतर कर कमरे के अलमीरा में रखें करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी और 25 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली है। पीड़ित मकान मालिक अरविंद सिंह ने बताया कि मेरी भतीजी की शादी नवंबर माह में था। उसी की शादी के लिए गहने बनवाकर अलमीरा में रखे थे।
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के धनौती पूर्वी टोला का है जहां शातिर चोरों ने धनौती पूर्वी टोला निवासी सुभाष प्रसाद के मकान को निशाना बनाया और देर रात्रि जंगला के रास्ते उनके मकान के कमरे में प्रवेश कर गए। जिसके बाद उनके अलमीरा में रखें 2 लाख रुपये से अधिक के जेवर और 5000 हजार रुपये नगदी का चोरी कर ली।
इधर चोरी की घटना की जानकारी दोनों मकान मालिक को शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे हुई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। दोनों मकान मालिकों ने दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को चोरी के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही दरौंदा पुलिस दोनों पीड़ित मकान मालिकों के यहां पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताते चले कि जिस तरह से जिले में लगातार लूट,चोरी और डकैती के मामलों में वृद्धि हुई है कहीं ना कहीं प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वही इधर दो घरों में चोरी की घटना के बाद थाने की पुलिस चोरों को जल्द ही पकड़ कर सलाखों के पीछे डालने की वादा कर रही है। हालांकि अब देखना यही होगा कि जिले में बढ़ रहे लगातार अपराध पर पुलिस किस तरह से अंकुश लगा पाती है।
Be First to Comment