मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर क्षेत्र में रूद्र टोयोटा के द्वारा आज शुक्रवार को अर्बन क्रूज़र हाईराइडर एसयूवी कार को लॉन्च किया गया हैं जिसका अनावरण पूर्व नगर एवं विकास मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा किया गया।
रूद्र टोयोटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहिनीश भारद्वाज ने अर्बन क्रूज़र हाईराइडर हाइब्रिड कार के बारे में बताया कि यह कार सेगमेंट में प्रथम हाइब्रिड इंजन से लैस है।
एसयूवी सेगमेंट में अब तक केवल पेट्रोल या डीजल कार की उपलब्धता रही है लेकिन भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में पहली बार स्वयं चार्ज (सेल्फ चार्ज) होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा ने पेश किया है।
1.5 लीटर पेट्रोल टोयोटा इंजन एवं हाई वोल्टेज बैटरी दोनों ही कार को पावर देते हैं, यही कारण है की यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाईराइडर में बैटरी सेल्फ चार्जड होती है यह कार अत्याधुनिक फीचर्स जैसे पैनारोमिक सन रूफ, हेड उप डिस्प्ले, वेंटीलेटेड सीट, 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और टोयोटा आई कनेक्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह 7 आकर्षक मोनो टोन और 4 ड्यूल टोन बाहरी कलर में पेश किया गया है।
रूद्र टोयोटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहिनीश भारद्वाज ने बताया कि प्री लॉन्च तक पचास कार की बुकिंग आ चुकी है जिसकी डिलीवरी सितम्बर माह से शुरू। साथ ही आज अनावरण के मौके पर ही 8 गाड़ियों की बुकिंग की गई हैं। आगे बताते हैं कि यह अर्बन क्रूज़र हाईराइडर हाइब्रिड कार रूद्र टोयोटा मुजफ्फरपुर के शोरूम में 19 अगस्त से 21 अगस्त तक डिस्प्ले में उपलब्ध रहेगी।
इस अनावरण के उपलक्ष में प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा, एस० बी० आई० के उप महाप्रबंधक रंजन कुमार नायक, रूद्र टोयोटा के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहिनीश भारद्वाज तथा एजीएम एसबीआई दीपक कुमार चौधरी, एसबीआई आरएम प्रशांत झा, अमित कुमार अन्य अतिथिगण मौजूद रहें।
Be First to Comment