मुजफ्फरपुर: भगवानपुर चौक स्थित बैंक से रुपये निकासी कर निकले रिटायर शिक्षक श्याम प्रसाद सिंह से मंगलवार को बाइकर गैं’ग के बद’माशों ने 84 हजार रुपये छीन लिया। वह रुपये लेकर साइकिल से बीबीगंज के साकेतपुरी जा रहे थे।
भगवानपुर के पास सर्विसलेन में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके बराबर में आकर बीबीगंज का पता पूछा। वह पता बताते, इसी दौरान ब’दमाशों ने उनकी साइकिल के आगे बास्केट में रखे रुपये वाला झोला झपटकर फरार हो गए।
इसके बाद रिटायर शिक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बद’माशों की पहचान के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इससे पता चला कि अपरा’धियों ने बैंक से रुपये निकालते समय ही रिटायर शिक्षक की रेकी की था। पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों का फुटेज ले लिया है।
हालांकि, फुटेज स्पष्ट नहीं है। मूलरूप से साहेबगंज के नवादा गांव के रहने वाले श्याम प्रसाद सिंह बीबीगंज साकेतपुरी के गली में रहते हैं। बताया कि उनकी नतिनी सुलक्षणा कुमारी ने चेक दिया था। निकासी कर पारू के कटारू निवासी पुत्री को रुपये देने थे। कांटी में शिक्षिका पुत्री पारू में जमीन खरीदने वाली है। इसके लिए उसे रुपये देने थे।
भगवानपुर स्थित बैंक से रुपये की निकासी करके निकले। बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के पास से ही पीछा किया। निकासी के बाद नोट के बंडल एक प्लास्टिक के झोला में रखा था। साइकिल के बास्केट में रुपये वाले झोला के ऊपर में उन्होंने एक खाली झोला रखकर उसे ढंग दिया था।
रुपये छीनने के बाद दोनों बाइक सवार बदमाश चांदनी चौक की ओर भाग निकले। पुल पर हल्का जाम होने के बावजूद तेजी से बाइक लहराते हुए दोनों बदमाश निकल भागे। थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि फुटेज से अपरा’धियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Be First to Comment