मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में अगले तीन दिनों तक मानसून की सक्रियता कम रह सकती है। इस दरम्यान रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका जताई है। दिन और रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है। रविवार की सुबह से लेकर दोपहर तक धूप-छांव होता रहा। दोपहर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी भी हुई। इसके बाद गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिली। फिर तेज धूप निकलने से गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया। लोग उमस से बेहाल दिखे।
हालांकि देर शाम तक कई इलाके में बूंदाबांदी होती रही। पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई। अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने जिले में 1.4 एमएम बारिश रिकार्ड किया।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में मानसून की सक्रियता कुछ कम हो सकती है। तीन दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में उतार-चढ़ाव रह सकता है।
Be First to Comment