मुजफ्फरपुर : फ’र्जी आधार कार्ड पर जारी मोबाइल सिम को लेकर बिहार एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ ने जांच के बाद स्पष्ट किया है कि मुजफ्फरपुर में फ’र्जी आधार कार्ड पर मोबाइल कंपनियों के 208 डिस्ट्रीब्यूटरों ने 341 सिम जारी किए।
जांच में पता चला है कि ये मोबाइल सिम न’क्सलियों, शरा’ब धं’धेबाज और अलग-अलग गिरो’हों के अपरा’धी इस्तेमाल कर रहे हैं। फिरौ’ती, रं’गदारी व सा’इबर अप’राध में भी इन सिम का इस्तेमाल हो रहा है।
एसटीएफ के मुताबिक, सबसे अधिक सीवान के एक कम्युनिकेशन ने मुजफ्फरपुर के फर्जी नाम-पते पर 53 से अधिक सिम जारी किए। अब इसपर राज्य स्तर से जिला में कार्रवाई हो रही है। इसमें बड़ी संख्या में फर्जी नाम-पते वाले सिम चिह्नित किए गए हैं। जांच के बाद पटना के भी एक कम्युनिकेशन के अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य जिलों के सिम विक्रेता, डिस्ट्रीब्यूटर और मोबाइल यूजर के खिलाफ एसटीएफ की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत के निर्देश नगर थाना में रविवार को इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर अनिल कुमार को जांच का जिम्मा दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया गया था कि वे खुद फर्जी सिम धारकों को चिह्नित कर कार्रवाई करें और एफआईआर दर्ज कराएं, लेकिन मोबाइल कंपनियों और सिम डिस्ट्रीब्यूटरों ने फर्जी सिमधारकों पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई, बिहार एसटीएफ व अन्य एजेंसियों की जांच में सामने आए फर्जी नाम-पते के सिम को लेकर पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसमें अब मोबाइल सिमधारकों के साथ ही सिम विक्रेता और डिस्ट्रीब्यूटरों को भी आरोपित मानकर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि सभी सिम नंबर का ब्योरा मोबाइल कंपनियों से ले लिया गया है। अब नामजद किए जा रहे सिम विक्रेताओं व डिस्ट्रीब्यूटरों के ठिकाने पर छापेमारी कर फर्जी नाम-पते वाले कागजात जब्त किए जाएंगे। लोकेशन के आधार पर सिमधारकों की तलाश होगी जबकि सिम विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसएसपी ने बताया कि फर्जी नाम-पते पर सिम लेकर करोड़ों रुपये का साइबर फ्रॉड हो चुका है। नक्सली विध्वंसक कार्रवाई कर रहे हैं और अपराधी फिरौती व रंगदारी जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सबसे अधिक इन दिनों शराब माफिया शराब की खेप एक से दूसरी जगह पहुंचाने में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
Be First to Comment