मुजफ्फरपुर जिले में ख’राब बिजली व्यवस्था के कारण कई इलाके में आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है। इससे कई इलाकों में जलसं’कट बढ़ गया है। शनिवार को बेला-मुशहरी, इंडस्ट्रीज एरिया, शेरपुर, मीनापुर, कांटी, मिस्काट आदि इलाकों में कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
इंडस्ट्रीज एरिया में बिजली के खरा’ब इंफ्रास्ट्रक्चर होने के कारण दो दर्जन से आधिक बार ट्रिपिंग हुई। इसके चलते कई कल-कारखाने में उत्पादन को लेकर अफरात’फरी मची रही।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर बिहार उद्यमी संघ के शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत ट्रिपिंग से फैक्ट्रियां नहीं चल पा रहीं। विभाग के अधिकारी लाइन को लगाकर दुरुस्त कर रहे फिर भी फाल्ट लग रहा। जर्जर तार पूरी तरह नहीं बदला गया, इससे भी दिक्कत हो रही।
इंडस्ट्रीज एरिया की लाइन भी अलग नहीं किए जाने से उद्यमी को बार-बार मशीनें बंद करनी पड़ रही। इधर, खराब बिजली व्यवस्था के कारण मीनापुर के मदारीपुर कर्ण गांव में 25 घंटे तक बिजली नहीं आई। शेरपुर गांव के कायस्त टोला में बिजली पोल पर पेड़ गिरने के कारण 24 घंटे से अधिक देरी तक इलाके की बिजली बंद रही।
Be First to Comment