बिहार : पिस्तौ’ल रखने के शौक ने एक साथ चार युवकों को हवा’लात पहुंचा दिया। इसमें से तीन को पुलिस ने रंगे हाथ पिस्तौ’ल और गो’ली के साथ सुपौल जिले के थाना चौक के पास से पक’ड़ा। चौथे युवक को पक’ड़े गये युवकों की निशान’देही पर भपटियाही से पक’ड़ा गया।
चारों के खिला’फ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया। इसमें बलुआ बाजार के निर्मली का निलेश और दीपक, राघोपुर का रौशन और किशनपुर का रंजीत शामिल है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि निलेश ने बहन की शादी में फाय’रिंग के लिए पिस्तौ’ल खरीदने की बात कही है।
निर्मली से 22 अप्रैल को निलेश और दीपक पि’स्तौल खरीदने निकले थे। निलेश ने रौशन को साथ किया और दीपक को सिमराही में ही छो’ड़ दिया। किशनपुर में रंजीत भी साथ हो गया।
तीनों बाइक से सहरसा गए वहां 6800 रुपये में पिस्तौ’ल और एक गो’ली खरीदी। कमर में खों’सकर निलेश, रंजीत और रौशन वापस लौट रहे थे लेकिन थाना चौक के पास ही पक’ड़े गए। इनकी निशा’नदेही पर दीपक भी प’कड़ा गया।
पुलिस ने एक पि’स्तौल, एक गो’ली के साथ-साथ दो बाइक और 3 मोबाइल भी ब’रामद की है। पुलिस की मानें तो यह गिरो’ह सस्ते दामों पर पि’स्तौल और गो’ली खरीदकर सिमराही और बलुआ बाजार इलाके में 15 से 20 हजार में बेचता है।
Be First to Comment