Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर बचाओ समिति ने दिया ध’रना

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर बचाओ समिति के द्वारा बुधवार को विहिप, बजरंग दल के द्वारा मंदिर के बाहर धर’ना दिया गया। इसमें महाकाल सेवा दल हिंदू युवा वाहिनी ने भी अपना समर्थन दिया।

Baba Garibnath Temple Save Committee staged a sit-in - बाबा गरीबनाथ मंदिर  बचाओ समिति ने दिया धरना

मंदिर प्रांगण में धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा हिंदू कर्मकांड पूजा दर में वृद्धि, मंदिर प्रांगण में मल-मूत्र त्याग केंद्र एवं बैंक स्थापित करने के खिला’फ विरो’ध प्र’दर्शन किया गया।

वि’रोध प्रद’र्शन में विहिप बजरंग दल के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी भरतिया, महंत अभिषेक पाठक, महंत बैद्यनाथ पाठक, संतोष पाठक, हिमांशु पाठक, अमरेश कुमार विपुल, आकाश चौधरी, अभिषेक योगी, शिवेंद्र झा, अविनाश कुमार, योगेश कुमार टिंकू, सन्नी पाठक, टुनटुन श्रीवास्तव आदि थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *