Press "Enter" to skip to content

ब्रेकिंग: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को कोरोना वायरस के इलाज के बाद अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। जॉनसन को तबीयत में सुधार होने के बाद शनिवार को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में आइसीयू से बाहर लाया गया था। इसके बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा था- एनएचएस के डॉक्टरों और कर्मियों का धन्यवाद, जान बचाने के लिए मैं उनका आभारी हूं।

ईस्‍टर के अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए ईस्टर संदेश में लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे जान बचाने के लिए घरों में ही रहने का आग्रह किया गया। पोस्ट में कहा गया है- इस साल देश भर में चर्च बंद रहेंगे, और परिवार अलग-अलग दिन बिताएंगे, लेकिन घरों में रहकर आप एनएचएस की रक्षा कर रहे हैं और जान बचा रहे हैं। बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, यूके में लगभग 80,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मरनेवालों की संख्‍या 10 हजार के करीब पहुंच गई है।

इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के काम पर लौटने की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा था कि बोरिस जॉनसन को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ समय की जरूरत है। पटेल के इस बयान से लगता है कि बोरिस जॉनसन कुछ समय के लिए घर पर आराम करेंगे और फिर काम पर लौटेंगे। बता दें कि जब बोरिस जॉनसन को आइसीयू में शिफ्ट किया गया था, तो ऐसा लगा कि उनकी तबीयत काफी बिगड़ रही है। हालांकि, तब अस्‍पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनके साथ काम करनेवाले काफी लोगों को क्‍वारंटाइन कर दिया गया था। हालांकि, बोरिस जॉनसन के बाद उनके कार्यालय के किसी कर्मचारी या मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने नहीं आई है।

Source: Jagran

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *