Press "Enter" to skip to content

रामनवमी पर बिहार में दिखेगा श्री राम का अद्भुत स्वरुप…. 5 लाख दियों से बन रहे श्री राम..

रविवार को होने वाले रामनवमी पर्व को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। रामनवमी को लेकर बिहार में भी खास तैयारियां चल रही है। इस कड़ी में भागलपुर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है।

Shri Ram being made from 5 lakh lamps on Ram Navami in Bhagalpur, Deputy CM  will be involved|भागलपुर में रामनवमी पर 5 लाख दियों से बन रहे श्री राम,  उपमुख्यमंत्री समेत कई

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के लाला लाजपत राय शाखा मैदान में पांच लाख दीपकों के बीच भगवान श्रीराम का भव्य स्वरूप बनकर तैयार हो गया है। इसे देखने के लिए कई केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री के साथ जाने माने हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।

7800 स्क्वायर फीट एरिया, 5 लाख दीप..रामनवमी पर बिहार में दिखेगा श्रीराम का  अद्भुत स्वरूप - grand view of shri ram will seen at bhagalpuur bihar on  ramnavami with help of 5

दीपक को सजाने के लिए बिहार-बंगाल के कलाकार भागलपुर पहुंच कर इसे फाइनल टच दे रहे हैं। 7800 स्क्वायर फीट में पांच लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे। मोजाइक आर्ट द्वारा अभी तक 5400 स्क्वायर फीट में दीपक जलाने का गिनीज वल्र्ड रिकार्ड है। इस रिकार्ड को तोडऩे की योजना बनाई गई है। गिनीज वल्र्ड रिकार्ड की गणना करने के लिए तमिलनाडु से अधिकारी भी बिहार के भागलपुर पहुंचे हैं।

Bhagalpur Is Going To Create History, The Idol Of Shri Ram Will Be Made  From 5 Lakh Lamps IG News - IG News

आज से होने वाले कार्यक्रम को लेकर सोमवार को ही भूमि पूजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे हैं। भूमि पूजन के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

7800 स्क्वायर फीट एरिया, 5 लाख दीप..रामनवमी पर बिहार में दिखेगा श्रीराम का  अद्भुत स्वरूप - grand view of shri ram will seen at bhagalpuur bihar on  ramnavami with help of 5

कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पांच से सात लाख दीपों का इस्तेमाल होगा। मुंबई में वर्ष 2020 में 5,400 वर्गफीट में भगवान राम का दरबार दो लाख दीपों से बनाया गया था जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अभी दर्ज है।

7800 स्क्वायर फीट एरिया, 5 लाख दीप..रामनवमी पर बिहार में दिखेगा श्रीराम का  अद्भुत स्वरूप - grand view of shri ram will seen at bhagalpuur bihar on  ramnavami with help of 5

भागलपुर में हो रहे इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल होंगे। इनके अलावा अन्‍य कई मंत्रियों को इस समारोह में शाम‍िल होने के लिए बुलाया गया है। विभिन्‍न संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। इसकी तैयारी के लिए लगातार यहां योजनाएं बनाई जा रही है। 

 

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *