Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : सो रहे मां-बाप के सिर पर प’टका सि’लेंडर, दोनों की मौ’त

मुजफ्फरपुर : पारू थाने के खुटाही  गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने अपने माता पिता की निर्म’म ह’त्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आ’रोपी बेटे को गिर’फ्तार कर लिया हैं।

अब राशन की दुकानों पर मिलेंगे छोटे रसोई गैस सिलिंडर ! केंद्र सरकार बना रही  योजना | Now small LPG cylinders will be available at ration shops ! Central  government is planning

जानकारी के अनुसार, अजय सहनी (40) ने अपने पिता शम्भु सहनी (65) और माता शारदा देवी (60) को सोये अवस्था में उनके सिर पर छोटे गै’स सि’लेंडर से प्रहा’र कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौ’त हो गई। सुबह सूचना मिलते ही पारू पुलिस द्वारा त्वरित कार्र’वाई करते हुए अभियुक्त अजय सहनी को गिर’फ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस दोनों श’व को अपने क’ब्जे में पोस्ट’मार्टम हेतु एसकेएमसी’एच भेज दिया गया हैं। सरैया एसडीपीओ ने घ’टना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही पुलिस ने आरो’पी को गिर’फ्तार कर लिया। आरो’पी अजय कुमार सहनी अविवाहित है और बताया जा रहा है कि वह मा’नसिक बी’मार है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *