गोपालगंज जिले के बंजारी ओवरब्रिज के समीप स्थित एक निजी स्कूल का छात्र चार मंजिले भवन पर चढ़कर कूदने की ध’मकी देने लगा। छात्र के हा’ई वो’ल्टेज ड्रा’मे को देखने के लिए वहां काफी संख्या में लोगों की भी’ड़ जुट गई।
छात्र कहीं सही में चार मंजिले भवन से नहीं कूद जाए। इस डर से स्कूल प्रबंधन ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद नगर थाने के एएसआई पुलिस ब’ल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चार मंजिले छत पर चढ़े छात्र को परिवार के सदस्य व स्कूल प्रबंधन की मदद से नीचे उतारा गया तब जाकर मामला शां’त हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक, नगर थाने के मानिकपुर गांव के कपिलदेव यादव का पुत्र अजीत कुमार शहर के बंजारी ओवरब्रिज के समीप स्थित एक निजी स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। मंगलवार को वह अपनी मां से कुछ समानों की मां’ग की थी। सामान लेकन छात्र की मां व मौसी स्कूल में गईं थीं।
इस बीच छात्र उनके साथ घर जाने व शहर में घूमने की जि’द्द पर अड़ गया। मां व मौसी उसे समझाने की कोशिश कर रही थीं। मगर वह मानने को तैयार नहीं था। इस बीच वह स्कूल के चार मंजिले भवन पर चढ़ गया और नीचे कू’दने की धम’की देने लगा।
छात्र के इस का’रतूत से अफरा’तफरी का माहौ’ल उत्पन्न हो गया। बाद में छात्र को नीचे उतार कर समझाया गया और उसकी मां को सौंप दिया। इसके बाद मां अपने पुत्र को लेकर घर चली गई।
Be First to Comment