Press "Enter" to skip to content

जल्द बनवाएं बच्चे का आधार, वरना रुक जाएंगे कई काम, जानें जरुरी डॉक्युमेंट

आधार कार्ड इस समय सबसे अहम डॉक्यूमेंट हो गया है। आधार हर किसी के लिए जरूरी हो गए है फिर चाहे वो बच्चा हो या बुजुर्ग। आधार कार्ड केवल एक पहचान पत्र नहीं है, बल्कि इसके जरिए आप कई तरह की सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

बच्चों के आधार कार्ड में दो बार अपडेट जरूरी, जल्द कराएं, वर्ना इनएक्टिव! -  Utility AajTak

बता दें कि भारत में छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाना जरूरी हो गया है। तो अगर आपने अब तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो अब बनवा लें वरना आप और आपका बच्चा फं’स जाएंगे कई मुश्किलों में। आइए बताते हैं कि बच्चों के आधार बनाने के क्या फायदे हैं और इसके लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत है।बालिग होने तक बच्चों का न तो ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है और न ही मतदाता पहचान पत्र। ऐसी परिस्थिति में बच्चों की पहचान का एक ही दस्तावेज होता है और वो है आधार कार्ड। अगर आपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा लिया है तो ये सरकारी संस्थानों में तो आपके काम आएगा ही, निजी संस्थान भी बच्चे की पहचान के मामले में इसे मानने से इनकार नहीं कर सकते। बच्चों के बचत खातों के लिए भी आधार जरूरी है। इसके साथ ही बच्चे के एडमिशन के लिए भी आधार जरूरी है।

How To Make Childrens Aadhaar Card - Children Aadhaar Card: बच्चों का आधार  कार्ड बनाइए अब बेहद आसानी से, फॉलो करें ये प्रोसेस - Amar Ujala Hindi News  Live

बच्चों के आधार कार्ड के मामले में जरूरी कागजातों की दो श्रेणी बनाई गई हैं। पहली श्रेणी में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को रखा गया है जबकि दूसरी श्रेणी में 5 से 15 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार बच्चे का बर्थ सर्टीफिकेट, हॉस्पिटल की ओर से जारी किया गया डिस्चार्ज कार्ड या पर्ची से बन जाता है।

baal aadhaar card rules changed now apply online without birth certificate  in simple steps - News Nation

माता या पिता में से किसी एक अभिभावक का आधार कार्ड चाहिए होता है जब भी बच्चे का आधार बनवाने जाएं तो दस्तावेज की ऑरिजनल कॉपी भी साथ लेकर जाएं। अगर आप बच्‍चा 5 से 15 साल के बीच का है तो बर्थ सर्टिफिकेट। बच्चे के नाम पर कोई भी आईडी कार्ड जैसे स्कूल आईडी कार्ड। स्कूल के आईडी कार्ड के अलावा स्थायी पता का प्रमाण पत्र भी जरूरी है। माता पिता का आधार होना जरूरी है। इसके बाद बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *