बिहार: पटना से सटे दानापुर में टी’का लगते ही नव’जात बच्चे की मौ’त का मामला सामने आया है। घ’टना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर बालीपांकड़ गांव की है।मिली जानकारी के मुताबिक यहां के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने के कुछ देर बाद तीन महीने के बच्चे की अचानक तबी’यत बिग’ड़ने लगी जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में उसको पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृ’त घोषित कर दिया। नवजात की मौ’त के बाद उसके परिजन भ’ड़क उठे और उन्होंने अस्पताल में ज’मकर हंगा’मा किया। अस्पतालकर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद आक्रो’शित लोग शांत हुए।
खबरों के अनुसार, इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल अस्पताल की उपाध्यक्ष ने घ’टना की पुष्टि करते हुए कहा कि बालीपांकड़ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में रूटीन टीका’करण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान गांव के ही निवासी के तीन महीने के बच्चे को भी टीका लगाया गया। परिजनों के मुताबिक टीका लगने के बाद बच्चे की तबी’यत बिग’ड़ने लगी और बाद में उसकी मौ’त हो गई।
उपाधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौ’त के कारण का पता चल सकेगा। वहीं, परिजनों का कहना है कि बच्चे को एक साथ तीन इंजे’क्शन लगा दी गई थी जिसकी वजह से उसकी मौ’त हो गई। जबकि आशा कार्यकर्ता का कहना है इंजे’क्शन देने के बाद बच्चा ठीक था, हालांकि उसकी मौ’त किस कारण से हुई, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया हैं।
Be First to Comment