Press "Enter" to skip to content

लाप’रवाही की ह’द: नव’जात बच्चे की मौ’त से हंगा’मा, जानें पूरा मामला

बिहार: पटना से सटे दानापुर में टी’का लगते ही नव’जात बच्चे की मौ’त का मामला सामने आया है। घ’टना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर बालीपांकड़ गांव की है।मिली जानकारी के मुताबिक यहां के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने के कुछ देर बाद तीन महीने के बच्चे की अचानक तबी’यत बिग’ड़ने लगी जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में उसको पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृ’त घोषित कर दिया। नवजात की मौ’त के बाद उसके परिजन भ’ड़क उठे और उन्होंने अस्पताल में ज’मकर हंगा’मा किया। अस्पतालकर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद आक्रो’शित लोग शांत हुए।

Newborn Baby Girl Found On Roadside Died During Treatment In Hospital In  Varanasi - वाराणसी: सड़क किनारे मिली नवजात, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल तो  इलाज के दौरान तोड़ा दम - Amar Ujala

खबरों के अनुसार, इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल अस्पताल की उपाध्यक्ष ने घ’टना की पुष्टि करते हुए कहा कि बालीपांकड़ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में रूटीन टीका’करण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान गांव के ही निवासी के तीन महीने के बच्चे को भी टीका लगाया गया। परिजनों के मुताबिक टीका लगने के बाद बच्चे की तबी’यत बिग’ड़ने लगी और बाद में उसकी मौ’त हो गई।

death after immunization: पोलियो का टीका लगने के बाद बच्ची की मौत - kid  dies after routine immunization | Navbharat Times

उपाधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौ’त के कारण का पता चल सकेगा। वहीं, परिजनों का कहना है कि बच्चे को एक साथ तीन इंजे’क्शन लगा दी गई थी जिसकी वजह से उसकी मौ’त हो गई। जबकि आशा कार्यकर्ता का कहना है इंजे’क्शन देने के बाद बच्चा ठीक था, हालांकि उसकी मौ’त किस कारण से हुई, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया हैं। 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *