Press "Enter" to skip to content

चमत्कार: नीम के पेड़ से निकल रहा कुछ ऐसा, देख हो जाएंगे हैरान

बिहार: कैमूर जिले में एक अजीबो-गरीब घट’ना देखने को मिल रही है। यहां के मोहनिया के मुजान गांव में नीम के पेड़ से निकल रहे झाग जैसी सफेद चीज को ‘दूध’ घोषित कर दिया गया है। ग्रामीणों का दावा है कि नीम के पेड़ से झाग नहीं बल्कि दूध निकल रहा है। यह बात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है। जानकारी के अनुसार, इस कथित चमत्कार को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ पेड़ के पास जुट गई। वहीं, गांव समेत आस-पास के इलाके के लोगों ने इस नीम के पेड़ की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पेड़ पर लोग नारियल, अगरबत्ती और चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।

कैमूर : निम के पेड़ से निकल रही दूध की धारा, देखने के लिये उमड़ी लोगों की  भीड़ - Abhi Bharat

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिन से इस नीम के पेड़ से दूध की धारा बह रही है। इसे देखकर वहां खेल रहे बच्चों ने अपने परिजनों को पूरी घट’ना की जानकारी दी। इसके बाद इस ‘चमत्कार’ को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। पेड़ से ‘दूध’ निकलने की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में भी फैल गई तो भीड़ वहां पहुंचने लगी। यहां पहुंचने पर जब लोगों ने नीम के पेड़ से दूध निकलने जैसी चीज देखी तो वो हैरान रह गए।

Milk stream coming out of Neem tree | नीम के पेड़ से निकल रही दूध धारा -  दैनिक भास्कर हिंदी

बता दें, ग्रामीण इस घ’टना को चमत्कार मान रहे हैं। पेड़ से दूध निकलने की बात लोगों में तेजी से फैल रही है। वैसे नीम के पेड़ से निकलते सफेद तरल पदार्थ की क्या सच्चाई है, यह जांच का विषय है। लेकिन फिलहाल बहुत से लोग इसे चमत्कार तो कुछ इस घट’ना को अंधविश्वास की उपज मान रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन से जांच कराने का आग्रह किया है। नीम के पेड़ से बह रही सफेद धारा क्या है फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *