Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: घने कोहरे के कारण, बाइक सवार हुए दुर्घ’टनाग्रस्त

मुजफ्फरपुर: कोहरे की वजह से बागमती तटबंध उत्तरी और दक्षिणी पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है।कटौझा से औराई मुख्यालय के लिए भी दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं। ठंड में बढ़ते कोहरे की वजह से बुधवार की शाम दो बाइक सवार करीब 50 फीट गड्ढ़े में गि’र गए। जानकारी के अनुसार, वहीँ मौजूद दूसरे बाइक सवार वेसी निवासी मो. सद्दाम ने उसे निकाला। दोनों तटबंध पर कई जगहों पर रेनकट व गड्ढ़े की वजह से खत’रा बढ़ गया है। थानाध्यक्ष ने कटौझा बागमती योजना बांध के एनएच 77 पर रात्रि में खतरे की आशंका को देखते हुए आवागमन न करने की हि’दायत दी है। ख़बरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बागमती नदी की मुख्यधारा व दो उप धाराओं के बीच पानी रहने की वजह से दो फीट पर भी आदमी दिखाई नहीं दे रहा है। इसकी आड़ में जं’गली जानवर भी पैदल यात्रियों पर जा’नलेवा हम’ला कर रहे हैं। इधर, बागमती तटबंध से विस्थापितों को भी भारी सं’कट से गुजरना पड़ रहा है। बच्चों को लेकर झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे हैं। ठंड को देखते हुए सरकारी स्तर पर अलाव या अन्य कोई सुविधा नहीं दी गई हैं। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *