बिहार: मुजफ्फरपुर वासियों के लिए कोरोना केस के मामले में राहत भरी खबर आई हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने पूरे शहर में डर बना दिया था।लेकिन बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण दर करीब 50 फीसदी तक गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, रिकवरी रेट सात दिनों में ढाई गुना तक पहुंच गई है। इससे संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। हालांकि, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति ने जिलावासियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जांच की गति और बढ़ाने के लिए निर्देशित भी किया है।
खबरों के अनुसार, जिलाधिकारी ने एक दिन में अधिकतम आठ हजार सैंपल की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है। फिलहाल, सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, रेलवे स्टेशन व इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड में प्रतिदिन औसतन चार हजार जांच हो पा रही है।
जिले की कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार, 22 जनवरी से 29 जनवरी तक संक्रमण दर घटकर 1.50 प्रतिशत पर आ गई है, जो 15 से 21 जनवरी तक 3.18 प्रतिशत थी। 22 से 29 जनवरी के बीच जिले में 27838 सैंपलों की कोरोना जांच की गई। इसमें 418 संक्रमित पाए गए। वर्तमान में जिले में 502 एक्टिव केस है। 15 से 21 जनवरी के बीच कुल 30316 सैंपलों की विभिन्न केंद्रों पर कोरोना जांच हुई। इसमें 965 संक्रमित मिले। 1730 मरीज ठीक भी हुए। 21 जनवरी को जिले में 1202 एक्टिव केस थे।
Be First to Comment