Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर लोगों का फूटा गु’स्सा, पंजाब के सीएम का फूं’का पुतला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री के खि’लाफ देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ता वि’रोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आज भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री के खि’लाफ विरो’ध प्रदर्शन किया। पोस्टरों पर का’लिख पोता और पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला भी द’हन किया।

justice for sushant youth effigy burning maharashtra chief minister uddhav  thackeray and mumbai police commissioner param bir singh at Kargil chowk  patna bihar - सुशांत केस: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मुंबई ...

भाजपाईयों ने पटना के कारगिल चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला द’हन किया हैं।

Congressmen burnt effigy of BJP 39 s CP Singh - कांग्रेसियों ने भाजपा के  सीपी सिंह का पुतला फूंका
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार सहित सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खि’लाफ जमकर ना’रेबाजी भी की। भाजपाईयों ने कारगिल चौक पर एकत्र होकर पुतले के साथ प्रदर्शन करते हुये कांग्रेस के खिला’फ जमकर नारेबाजी की।कांग्रेस पर तमाम तरह के आ’रोप लगाते हुए भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर यह सब किया गया है। देश के प्रधानमंत्री के साथ इस तरह का खि’लवाड़ कांग्रेस सरकार की कमजोरी को दर्शाती है। कांग्रेस की पंजाब सरकार ने जानबुझकर इस तरह की हरकत की है, जिसकी जितनी भी निं’दा की जाय कम है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *