बिहार: पटना जिले में 173 पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया हैं। क्योंकि इन सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच की कोई व्यवस्था नहीं है।
जानकारी के अनुसार, डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं कि सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिया है कि अपने यहां प्रदूषण जांच की व्यवस्था करें। जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार पटना जिले में 217 पेट्रोल पंप में से 44 पर प्रदूषण जांच केंद्र हैं। जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप पर स्थापित प्रदूषण जांच केंद्र का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया हैं। ख़बरों के अनुसार, इस साल अप्रैल से नवंबर तक जिले में चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत 14 करोड़ 80 लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय के स्तर से मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत 5 करोड़ रुपये, यातायात पुलिस द्वारा 9 करोड़ 66 लाख तथा पुलिस द्वारा 14 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।डीएम ने सड़क दुर्घ’टना में घा’यल व्यक्ति के लिए अस्पताल में आपात’कालीन सेवा तथा एंबु’लेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया हैं। सड़क दुर्घ’टना में मृ’त व्यक्तियों के लिए 5 लाख रुपये का प्रावधान है। इसके तहत जिला परिवहन कार्यालय में 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4 दुर्घ’टनाग्र’स्त मृ’तक के निकटतम आश्रित को जिलाधिकारी ने 5 लाख का चेक दिया हैं। उन्होंने 8 अन्य आवेदन पर कार्र’वाई करने का निर्देश दिया हैं। ख़बरों के अनुसार, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर ड्राइवरों की आंख जांच के लिए एसीएमओ को प्लान करने का निर्देश दिया गया हैं। इसके लिए रोस्टर बनाकर तिथि का निर्धारण करने तथा कैंप मोड में ड्राइवर की आंख की जांच की व्यवस्था करने को कहा गया हैं।साथ ही, ऑटो परिचालन की सुचारू व्यवस्था के तहत नए पार्किंग स्थल का चयन कर सूची बनाने तथा नगर निगम को हस्तानांतरण करने का निर्देश दिया। सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सतत रूप से कार्रवाई जारी है। डीएम ने सड़क सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए सड़क को अतिक्रमणमुक्त बनाने की कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया हैं।
Be First to Comment