पटना: कोरोना से एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौ’त। मृ’तक पटना के एजी कॉलोनी का निवासी था। एजी कॉलोनी के एक अपार्टमेंट में पिछले एक सप्ताह में 13 लोग संक्रमित मिले थे। मृतक राजा साह का इलाज बेली रोड के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इस दिसंबर में पटना में अबतक तीन लोगों की मौ’त हो चुकी है।इस तरह जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हो गई है।
खबरों के अनुसार, पटना के कंकड़बाग में इंग्लैंड के लंदन से आए दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी के निवासी हैं। संक्रमितों में एक 38 वर्षीया महिला और दूसरा 15 वर्षीय किशोर शामिल है।
इस परिवार से चार लोगों का सैंपल सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा लिया गया था। परिवार में इंग्लैंड से आने की जानकारी केंद्र से सिविल सर्जन कार्यालय को मिली थी। उनमें से दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इनका संक्रमण ओमीक्रोन है या नहीं इसका पता लगाने के लिए इनके संक्रमित होने की जानकारी डब्ल्यूएचओ को भी दे दी गई है।जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए इनका सैंपल भी लिया जा रहा है। गुरुवार को पीएमसीएच में भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।
Be First to Comment