मुजफ्फरपुर: शहर में एक बार फिर झूलों के विशाल संग्रह के साथ क्राफ्ट एवं ट्रेड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वाधान में दिनांक 10 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को संध्या 4 बजे आपके स्थानीय तिलक मैदान, मोतीझील में डिजनी लैंड संग हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ हो गया हैं।इस शुभ अवसर पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी भी शामिल हुए जिन्होने इस मेले का उद्घाटन किया। जिला कॉंग्रेस कमिटी के अरविंद कुमार मुकुल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। डिजनी लैंड के संस्थापक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारी तरफ से यह एक प्रयास है की कोरोना के बाद मुजफ्फरपुर वासियों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर से मेले का शुभारंभ किया जाए। इस मेले में सभी तरह के झूले मौजूद हैं जैसे- मारुति सर्कस,मिक्की माउस, ड्रैगन, वाटर बोट, टाना-टोड़ा साथ ही कंज्यूमर स्टौल भी हैं जिसमें बच्चों के लिए सभी प्रकार के खिलौने, सभी के लिए कपड़े, ऊनी कपड़े,कई प्रकार के आचार, अनेक प्रकार के खेल के भी स्टौल मौजूद हैं। डिजनी लैंड मेले का समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक हैं।संस्थापक प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा की सभी मुजफ्फरपुर वासियों से प्रार्थना हैं की वे इस मेले में अपने परिवार के साथ आए और मेले का आनद लें।
Be First to Comment