बीते 20 नवंबर को चाउमीन के लिए वेटर को पीटा गया , वो घटना अभी ठंडी भी नही हुई थी की , दूसरी नई घटना फिर से सामने आ रही है। एक बार फिर से घटना गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के मशान थाना गाँव की है।
जहां रविवार को आई बारात में जमकर कुर्सियां चली। विवाद शुरू कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ। मशान के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक में बारातियों के ठहरने का इंतजाम किया गया था। जहां देखते ही देखते कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में परिवार के ही चार दलित युवक घायल हो गए।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी के सिर पर चोट लगी है तो किसी के मुँह पर चोट है। जिसमे मशान थाना गाँव के पप्पू राम , रंजीत राम और अजीत राम भी बारात देखने गए थे। ये सभी कुर्सी पर बैठ कर कार्यक्रम देख रहे थे। इसी बीच गाँव के ही सीता राम , मुन्ना सिंह , मनचेत सिंह अन्य दस – पन्द्रह लोग पहुंचे और कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट करने लगें।
इस मारपीट में चार युवक घायल हो गए । सोमवार की सुबह इलाज कराने के बाद घायलों ने एससी एसटी थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराया। एससी एसटी थानाध्यक्ष रामबाबू राम का कहना है कि प्रतमिकी दर्ज कर लिया गया है , कार्यवाही की जा रही है। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
Be First to Comment