कोरोना (corona virus) के टेस्ट के लिए अभी भी देश को आयातित किट पर निर्भर होना पड़ रहा है। मगर बाजार में मौजूद किट से बीस फीसदी कम दामों पर कोरोना के टेस्ट के लिए स्वदेशी किट विकसित कर ली गई है। चेन्नई की कंपनी ट्रिविटॉन हेल्थकेयर ने ये किट तैयार कर ली है। इस किट की कीमत सिर्फ 500 रुपए रखी गई है। गौरतलब है कि अभी तक टेस्ट के लिए किट को महंगे दामों पर विदेशों से आयात किया जा रहा है।
स्वदेशी तकनीक से बना है किट
कंपनी के एमडी जीएसके वुलु ने बताया कि इस किट को पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर तैयार किया गया है। अभी तक जो किट बाजार में उपलब्ध है उसकी कीमत हजारों रुपए आती है मगर उनकी किट की कीमत सिर्फ पांच सौ रुपए रखी जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक ट्रिविट्रॉन जैसी कंपनी की किट को अभी टेस्ट का अधिकार नहीं मिला है। ऐसे किट विदेशों से आयात किए जा रहे हैं और उनका वास्तविक मूल्य उपलब्ध नहीं है।
कंपनी का प्रोटोटाइप किट तैयार, जांच के लिए भेजा जाएगा एनआईवी
कंपनी के किट का प्रोटोटाइप किट तैयार किया जा चुका है। इसकी चिकित्सकीय मान्यता मिलने में एक हफ्ते का वक्त लग सकता है। इसके लिए इसे पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में भेजा जाएगा। यहां से पास होने के बाद ही किट को टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
देसी बायोटेक कंपनियों ने बनाया है किट
किट के दामों के बारे में वुलु ने बताया कि किट को देसी बायोटेक कंपनियों के सहयोग से बनाया गया है, इसलिए इसे इतना सस्ता बनाया जा रहा है। फिलहाल तक सिर्फ रोश और थर्मो फिशर सरीखी कंपनियों के किट का इस्तेमाल किया जाता है। मगर अगर ट्रिविट्रॉन के किट को टेस्टिंग के लिए मान्यता मिल जाती है तो काफी पैसा बचाया जा सकता है।
Source: navodayatimes
Be First to Comment