छपरा : दवा व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों के हंगामे के कारण कई बार स्थित बेकाबू होते-होते बची। हालांकि, मौके पर कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है।
बताते चलें कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार पर दवा व्यवसायी कचनार निवासी प्रभुनाथ राय की हत्या धारदार हथियार से वार कर उनकी दुकान में ही हत्या कर दी गयी। हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर शव को रखकर रास्ता जाम कर दिया और जिला के आलाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।
हालांकि मौके पर जुटी भारी भीड़ की सूचना पर आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर था। इस दौरान घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीयल विधायक जितेंद्र राय को मिली तो वह मौके पर पहुंच गये।
इस दौरान विधायक ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया। इसके बाद दवा व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की गयी। मौके पर अभी भी कई थानों की पुलिस तैनात है।
इस घटना के आरोपी भी टेकनिवास बाजार के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं। घटना को अंजाम देकर सभी अपने घर से फरार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपी के छोटे भाई को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हैं।
Be First to Comment