बेगूसराय पहुंचे पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल ने जम्मू कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर दुख जताया है।
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि बिहारी होने और मानव होने के नाते व्यथा होती है। काफी पीड़ा होती है जब कहीं भी कोई भी हिंसा होती है। वे अहिंसा के पुजारी हैं। हिंसा होती है तो उन्हें व्यथा होती है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। पहले इस पर ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन अब सरकार सभी मंदिर की जमीनों का सर्वे करा रही है। जमीन कागजों पर और फिर दखल में मंदिरों के आ जाए तो यह अच्छी बात होगी । मंदिरों की अतिक्रमण की गयी जमीन भी वापस होनी चाहिए।
दरअसल, किशोर कुणाल सोमवार को निजी दौरे पर बेगूसराय पहुंचे थे। इसके साथ ही किशोर कुणाल ने बेगूसराय में महावीर मंदिर ट्रस्ट और अग्रसेन मात्री सेवा सदन को साझा रूप चलाने की कवायद पर भी विराम लगा दिया।
किशोर कुणाल ने कहा कि अग्रसेन सेवा सदन से जुड़े लोगों के व्यवहार की वजह से उन्हें अस्पताल से वापस होना पड़ रहा है। जो करार अग्रसेन सेवा सदन और महावीर मंदिर ट्रस्ट से हुआ था वह पूरा नहीं पा रहा है। किशोर कुणाल ने कहा कि जो राशि अब तक महावीर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा खर्च की गई है, उसे वापस कर दिया जाए।
Be First to Comment