Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : अग्निशमन पदाधिकारी पर गोली चलाने का आरोप

नगर थाना क्षेत्र के जगरनाथ ग्वाला गली उर्फ बीबी नसीबन लेन में एक सरकारी अधिकारी द्वारा कथित रूप से गोली चलाने के आरोप लगे हैं।

घटना के संबंध में अशोक राय के परिजनों ने बताया है कि गुरुवार की शाम छह बजे अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से घर पर गोली चलाई, जो खिड़की का शीशा तोड़ते हुए कमरे में जाकर गिरी।

पीड़ित परिवार का कहना है की उनके घर की बगल वाली जमीन उनकी है। वे इसमें गंदा पानी और गाय का गोबर फेंकते हैं। इससे संतोष पांडेय को आपत्ति है।

वहीं इस मामले में अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रहा यह विवाद पचासों साल पुराना है। मेरे द्वारा गोली चलाने की बात बिल्कुल गलत है। आरोप लगाने वाले भी स्वच्छ छवि के नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कार्यालय परिसर की घेराबंदी को लेकर जिलाधिकारी से भी आदेश प्राप्त हो चुका है। इस दिशा में चल रही तैयारियों के मद्देनज़र अतिक्रमणकारियों में खलबली है। इस वजह से इस तरह के बेबुनियाद और मनगढंत आरोप लगा रहे हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

मौके पर पहुंचे नगर थाना के दारोगा ओमप्रकाश ने कहा की आरोपों के सत्यता की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जहां एक ओर अशोक राय और उनके रिश्तेदार इस जमीन पर मालिकाना हक जताते हैं। वहीं अग्निशमन अधिकारी इसे विभाग की जमीन बताते हैं। अब पीड़ित के आरोपों और अग्निशमन अधिकारी के बयान में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *