पटना : बिहार सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शुक्रवार को पूरी तरह से पेपरलेस हो गया। अब यहां के सारे काम ऑनलाइन होंगे। यहां किसी काम के लिए कागज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये बातें मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को विभागीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहीं। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा आज से सूचना प्रावैधिकी विभाग पूरी तरह से पेपर लेस होगा।
इस मौके पर मंत्री ने ई ऑफिस डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशन का किया शुभारम्भ भी किया। मंत्री ने कहा अब सूचना और प्रावैधिकी विभाग को डिजिटल कर दिया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियो को ट्रेनिंग भी दी गयी है।
Be First to Comment