मुजफ्फरपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए उनके दरवाजे पर हॉस्पिटल पहुंचेगा। इसके माध्यम से ग्रामीणों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
शुक्रवार को डीएम और सिविल सर्जन ने कलेक्ट्रेट से मोबाइल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया कि यह गाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर असहाय एवं ग्रामीण लोगों को सेहत से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि इस वैन में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह मोबाइल वैन गांव गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे। लोगों की डायबिटिज व रक्तचाप की जांच भी इस वैन पर की जाएगी।
इस वाहन पर एक एएनएम व एक नेत्र सहायक रहेंगे। आंखों की जांच के लिए आधुनिक मशीनें रहेंगी। इससे सामान्य नेत्र विकारों का इलाज किया जाएगा। वाहन पर चिकित्सी परामर्श के लिए टेलीकंसल्टेशन की भी सुविधा रहेगी।
मतलब यह कि वैन में लोगों के इलाज के लिए ऑनलाइन डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, जो रोगियों को दवाएं भी बताएंगे। परेशानी होने पर उन्हें दवाएं भी दी जाएगी।
इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना व सही समय पर इलाज कराने के लिए प्रेरित करना है। इस प्रोजेक्ट में जापाईगो, केयर इंडिया और जिला स्वास्थ समिति के स्वास्थ्यकर्मी सहयोग करेंगे।
Be First to Comment