पटना विवि में बिहार बोर्ड के छात्रो के नामांकन में हो रही परेशानियों को लेकर विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।
विधान पार्षद ने कहा कि सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों के मुकाबले बिहार बोर्ड के छात्रों के अंक प्रतिशत कम होते हैं।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि बिहार बोर्ड में गरीब और गांव के बच्चे होते हैं ।अंक प्रतिशत कम होने से उनका नामांकन पटना विवि के स्नातक पार्ट 1 में नहीं हो पा रहा है।
विधान पार्षद ने यह मांग की कि पटना विश्वविद्यालय में बिहार बोर्ड के छात्रों को 80 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, जिससे इनका नामांकन सुनिश्चित हो सके।
Be First to Comment