आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के फर्स्ट इयर के छात्रों ने शनिवार को पीएमसीएच में जम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी पर पेपर चेक करने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
छात्रों का आरोप है कि उन्हें गलत तरीके से नंबर दिये गये हैं। उनके द्वारा लिखे गये सही उत्तर को गलत कर दिया गया है। इस कारण कई बच्चे फेल हो गए हैं।
इस दौरान छात्रों ने हाथों में उत्तर पत्र लेकर पीएमसीएच के प्रांगण में वाइस चांसलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों में काफी नाराजगी थी। छात्रों ने मांग की कि हमारा आंसर शीट फिर से चेक किया जाए और जो गलतियां की गई हैं, उन्हें सुधारा जाए।
छात्रों ने कहा कि कई जगहों पर सवाल में सही टिक लगाकर भी अंक नहीं दिया गया है। इससे उनके भविष्य पर संकट आ गया है। प्रदर्शन के दौरान पीएमसीएच के ओपीडी भी छात्रों ने बंद करा दिया। उन्होंने प्रिंसिपल चेंबर का भी घेराव किया।
Be First to Comment