Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के बीच मिट्टी कटाव के कारण 20 ट्रेनों का  मार्ग बदला, 4  रद्द

मुजफ्फरपुर। साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के मध्य (किमी 134/04 – 133/34) पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर रेल खंड से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वहीं चार टे्रनों का परिचलान रद्द रहा।


पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 08 सितम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली 03368 सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन, 03316 समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेनें का परिचालन रद्द रहेगा।


09 सितम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली 03315 कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल एवं
03367 कटिहार-सोनपुर स्पेशल ट्रेने का परिचालन रद्द रहेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

07 सितम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- मनसी के रास्ते चलाई जाएगी । 07 सितम्बर को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

07 सितम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।
07 सितम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।
08 सितम्बर को पटना से प्रस्थान करने वाली 02568 पटना-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

08 सितम्बर को पाटलीपुत्र से प्रस्थान करने वाली 03206 पाटलीपुत्र-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन -खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।
08 सितम्बर को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 03228 बरौनी-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।07 सितम्बर को राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली 03248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर- उमेशनगर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

06 सितम्बर को आनंद विहार से खुल चुकी 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।
07 सितम्बर को आनंद विहार से खुलने वाली 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।
07 सितम्बर को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया- कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

08 सितम्बर को पटना से प्रस्थान करने वाली 05714 पटना-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।
06 सितम्बर को अजमेर से खुल चुकी 05716 अजमेर-किशनगंज स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- नरहन-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

07 सितम्बर को अजमेर से खुलने वाली 05716 अजमेर-किशनगंज स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- नरहन-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।
07 सितम्बर को अमृतसर से खुलने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- नरहन-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।
06 सितम्बर को लालगढ़ से खुल चुकी 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- नरहन-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

08 सितम्बर को हटिया से प्रस्थान करने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

06 सितम्बर को उदयपुर सिटी से खुल चुकी 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुरनरहन- खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।
06 सितम्बर को पटेलनगर से खुल चुकी ए 10817 पटेलनगर-लांगचोलिएट स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।07 सितम्बर को नई दिल्ली से खुलने वाली 00402 नई दिल्ली-लांगचोलिएट स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- नरहन- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *